पटना, फरवरी 21 -- शहरी से अधिक ग्रामीण इलाके में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। पूरे साल की बात करें तो पटना जिले के 2716 लोग सड़क हादसे के शिकार हुए। इसमें से केवल ग्रामीण इलाके के 2034 लोग शामिल हैं। इसमें से 976 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। बाद में इनकी मौत भी हो गयी। जिला परिवहन कार्यालय के अध्ययन में यह निकल कर आई है। वहीं राजधानी पटना की बात करें तो पूरे साल 685 लोग सड़क हादसे के शिकार हुए। बता दें कि जिले भर में 322 पंचायतों में 1395 गांव हैं। इसमें से 90 फीसदी गांवों में सड़क बन चुकी है। सड़क तो बन गई, लेकिन लोगों को ट्रैफिक नियम की जानकारी नहीं है। लोग ट्रैफिक नियम को नहीं मानते हैं। ना तो सीट बेल्ट लगाते हैं और ना ही हेलमेट पहनते हैं। गाड़ी चलाते वक्त कितनी स्पीड रखें, इसका भी ख्याल नहीं रखते हैं। इससे आए दिन हादसे होते हैं। सड़क किन...