देवघर, नवम्बर 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। 18 नवंबर 2025 मंगलवार को पीएसएस बैजनाथपुर से निकलने वाले 11 केवी टाउन-1 फीडर की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक बाधित रहेगी। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार ने कहा कि मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक पीएसएस बैजनाथपुर के टाउन वन फीडर में ब्रेकर बदलने का कार्य किया जाएगा। इस लेकर उक्त अवधि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान शहीद आश्रम रोड, जागृति नगर, हाथी पहाड़, मंदिर मोड़, सदर हॉस्पिटल, राम मंदिर रोड, जून पोखर, गौशाला आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 6 घंटे के लिए बंद रहेगी। इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाले परेशानी को लेकर उन्होंने खेद व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...