भागलपुर, जुलाई 4 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में रेरा के इंक्वॉयरी कमीशन एवं पूर्णिया शहरी क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में रेरा की टीम द्वारा स्थानीय बिल्डर्स के द्वारा रेरा के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों से लगातार जांच करने हेतु कहा गया। शहरी क्षेत्र में 500 वर्गफीट से ज्यादा के सभी प्लाटिंग किए गए भूखंडों में रेरा के प्रावधान लागू होते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को रेरा के प्रावधानों का अनुपालन करवाने की दिशा में कई जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...