भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर। शहर की अधिकांश सड़कों पर मंगलवार को जाम की स्थिति बनी रही। सड़कें मनाली चौक - से तिलकामांझी, कचहरी चौक पर सुबह के समय में लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे जाम लगा रहा। इस दौरान लोगों को महज चार सौ से पांच मीटर की दूरी तय करने में आधे घंटे से भी अधिक समय लग रहा था। उधर दोपहर 12 बजे से ही उल्टा पुल, मोजाहिदपुर से बाल्टी कारखाना तक रह रह कर जाम लगता रहा। ततारपुर से स्टेशन चौक तक की सड़क पर भी दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...