नवादा, अगस्त 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में नए परिसीमन के बाद शामिल वार्ड 43 में अब तक कुछ भी नहीं बदला है। सिवा इसके कि पूर्व में यह ग्राम पंचायत में शामिल था और अब नोटिफिकेशन के हिसाब से यह शहरी क्षेत्र है। यहां अब तक सब कुछ गांवों जैसा ही है। वार्ड 43 ग्राम पंचायत के समय से ही वर्तमान तक खराब सड़कों वाली पहचान रखता है जबकि तमाम शहरी सुविधाएं भी सिरे से नदारद हैं। हाल यह है कि अब भी यहां के लोग ग्रामीण परिवेश में जीने को अभिशप्त हैं। वार्ड में एक मात्र मोहल्ला फरहा शामिल है, जिसका हाल बताता है कि यह सिर्फ नाम भर को ही नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हैं। कई सड़क निर्माण की वर्तमान में सख्त जरूरत है जबकि कच्चे नाले से निजात न मिल पाने के कारण जल निकासी की समस्या अब विकराल बन कर रह गयी है। पेयजल और नाली-गली सम...