बांका, अगस्त 2 -- अमरपुर, निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 11 का बीदनचक मोहल्ला भले ही पिछले दो दशक से ज्यादा समय से शहरी क्षेत्र का हिस्सा बना हुआ है लेकिन सुविधा के नाम पर यहां सड़क, शिक्षा, नाला निर्माण, बिजली आदि केवल दिखावे भर को है। दुबई में रहने वाले यहां के युवा सौरभ कुमार ने बताया कि वह कभी-कभी अपने घर आते हैं लेकिन यहां इस आधुनिक युग में भी बिजली की किल्लत देख काफी दुख होता है। बीदनचक के लोगों ने कई बार इसके लिए आवाज उठाई लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में काफी पहले ही बिजली आ गई थी, लेकिन ट्रांसफार्मर खराब होने तथा अन्य समस्याओं के कारण यहां करीब दस वर्षों तक बिजली कटी रही। दस वर्ष के बाद ग्रामीण फिर से जगे तथा बिजली लाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद इस मोहल्ले में ब...