मोतिहारी, अप्रैल 27 -- मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी की कार्यकारिणी सदस्या एवलीन प्रकाश के निवास स्थल चेला मेरी पब्लिक स्कूल के सभागार में फोरम की बैठक अध्यक्षा बन्टिी शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को हुई। फोरम के सचिव सतीश टंडन ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की। फोरम के संस्थापक अध्यक्ष बीरेंद्र जालान ने वृद्धजन योजना के रूपरेखा की रिपोर्ट रखी, जिसे चंद्र किशोर मदन के नेतृत्व में उप समिति बनाई गई थी। इस कार्यक्रम को नगर के एक वार्ड में प्रयोग के तौर पर प्रारंभ करने की सहमति प्रदान की। फोरम के संरक्षक अधिवक्ता नरेंद्र देव ने इस कार्यक्रम के कानूनी पक्ष को भी रखा। प्रो.संध्या चौधरी, शक्षिाविद एवलीन प्रकाश व समाजसेविका निशा गुप्ता ने वृद्ध जनों व उनके परिवार के बीच सामंजस्य पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के क्रिया...