भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहरी क्षेत्र में छिनतई और वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही। शहरी क्षेत्र के चार-पांच थाना क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं। छिनतई करने वाले बदमाश महिलाओं को अपना निशाना बना रहे हैं। कभी पुलिस बनकर उनसे ठगी कर रहे तो कभी गले से चेन और हाथ से पर्स छीनकर भाग निकल रहे। इसके साथ ही वाहन चोरी की घटनाएं भी लगातार घटित हो रही हैं। वाहन चोरी को लेकर हॉट स्पॉट चिह्नित होने के बावजूद कड़ाई और सक्रियता नहीं होने की वजह से घटनाओं पर नियंत्रण नहीं हो रहा। महिला डॉक्टर सहित अन्य के साथ ठगी और छिनतई की घटनाएं भाजपा नेत्री से चेन छिनतई - 24 अगस्त को जोगसर थाना क्षेत्र में मारवाड़ी पाठशाला के पास भाजपा नेत्री अंजना प्रकाश से बाइक सवार बदमाशों सोने की चेन छ...