सिमडेगा, अप्रैल 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए डीसी अजय कुमार सिंह ने नप के प्रशासक सुमित महतो को दिशा निर्देश दिया है। नप के सभी कचरा उठाओ गाड़ी में मतदाताओं को प्रेरित करने से संबंधित जिंगल बजवाने का निर्देश दिया। साथ ही शहर में वोटर अवेयरनेस से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन बीएलओ के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रतिशत बहुत ही कम रही है ,शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु वोटर अवेयरनेस के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रेरित किया जाना है। उन्होंने फैमिली वोटिंग से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। डीसी ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत डोर टू डोर जाकर छुटे हुए मतदाताओं से फॉर्म -6 भरवाते हुए मतदाता सूच...