सिमडेगा, नवम्बर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नगर अपना संस्था के अध्यक्ष चंदन कुमार डे ने डीसी को आवेदन देकर शहरी क्षेत्र में सेवा का अधिकार गारंटी सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोग भी कई समस्याओं से परेशान है। शिविर आयोजित होने से लोगों की समस्या का समाधान होगा। चंदन डे ने शहरी क्षेत्र में छह सड़क निर्माण योजना के निविदा होने के बाद निविदा को निरस्त किए जाने की जानकारी देते हुए सड़क योजना का कार्य शुरु करवाने की भी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...