बहराइच, मई 21 -- बहराइच,संवाददाता। गर्मी अभी चरम पर भी नहीं पहुंची कि बिजली व्यवस्था हांफने लगी है। बार-बार ट्रिपिंग होने से घंटों अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं का पसीना छूट रहा है। बिजली कब आएगी इसकी जानकारी के लिए विभाग के अधिकारी सीयूजी नंबरों को उठाना भी मुनासिब नहीं समझते। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिले की बिजली व्यवस्था को गर्मी में दुरुस्त करने के नाम पर लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद मई माह में ही व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है। अभी जून की भीषण गर्मी बाकी है। 40 डिग्री ताप पहुंचते ही ताबड़तोड़ खराबी आने लगी है। कहीं ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ रही हैं तो कहीं लाइनें ब्रेकडाउन हो रही हैं। मंगलवार को भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में निरंतर आपूर्ति बाधित रही। दोपहर में करीब 11 से एक बजे तक चांदमारी बक्शीपुरा में बिजली ठप...