भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में मंगलवार को बिजली कटौती से सांसत रही। लोग भीषण गर्मी और पानी के संकट से जूझते रहे। सहायक अभियंता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बिजली कटौती की सूचना पूर्व में ही उपभोक्ताओं को दी गई थी। लोगों को पानी वगैरह भरकर रख लेना चाहिए था। जानकारी के मुताबिक, पटल बाबू फीडर में गुड़हट्टा चौक से लेकर पनसल्ला चौक तक एलटी तार रिकंडक्टरिंग के काम के चलते सुबह करीब 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रही। इससे हुसैनपुर, मौलानाचक, मियां साहब का मैदान, नवाब बाग कॉलोनी, गनीचक और अलीनगर सहित कई क्षेत्रों में लगभग छह घंटे तक बिजली कटी रही। इधर, विक्रमशिला फीडर के मिरजानहाट चौक से वारिसलीगंज ठाकुरबाड़ी तक भी री-कंडक्टरिंग का कार्य किया गया। जिसके चलते छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। हालांकि, ब...