गोपालगंज, जुलाई 30 -- - एक दिन के 24 घंटे में 12 से 15 बार कट रही बिजली, उपभोक्ताओं नहीं मिल पा रही है निर्बाध आपूर्ति - कभी आधे घंटे तो कभी एक घंटे तो कभी 10-15 मिनट के लिए कट रही बिजली, प्रभावित हो रहे काम इंफो:- 05 बजे शाम से लेकर देर रात तक बार-बार कट रही बिजली फोटो नंबर 6 गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहरी क्षेत्र में निर्बाध व सुचारू बिजली आपूर्ति देने के नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सभी दावे फेल हो गए हैं। जिला मुख्यालय के गोपालगंज शहर में किसी भी दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। दो महीने से एक दिन के 24 घंटे में 12 से 15 बार बिजली कट रही है। कभी आधे घंटे तो कभी एक घंटे तो कभी 10-15 मिनट के लिए बिजली कट रही है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं और उनके बिजली आधारित कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। सबसे अधिक बिजली कटौती प...