संतकबीरनगर, फरवरी 26 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। नगरीय क्षेत्र में नया राशन कार्ड नहीं बन रहा है। इसको लेकर स्थानीय नागरिक कई बार नगरपालिका से लेकर खाद्य एवं रसद विभाग तक का चक्कर लगा रहे हैं। कोटेदार भी राशन कार्ड नहीं बनने का हावाला देकर लौटा दे रहें। अब ऐसे लोगों का फेमिली आईडी कार्ड बनाया जा रहा है। नगरपालिका में इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। फेमिली कार्ड बनाने के लिए लोग नगरपालिका में संपर्क कर सकते हैं। कार्ड बनवाने के लिए लोगों को आधार नम्बर लेकर आना होगा। इसके अलावा वह मोबाइन नम्बर चाहिए, जो आधार से लिंक हो। फेमिली कार्ड बनाने तक समय मोबाइल पर ओटीपी जाएगी। उससे कन्फर्म होने के बाद ही कार्ड बन सकेगा। इसके अलावा सहज जन सेवा केन्द्र पर भी फेमिली कार्ड बनाया जा सकता है। नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार भारती ने बताया कि उन्हें फेम...