मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहरी क्षेत्र में फरदो नाले की सफाई शुरू हो गई है। फिलहाल दामूचक इलाके में काम हो रहा है। सफाई के दौरान नाले की गहराई को ठीक करने के लिए सुपर सकर, पोकलेन और जेसीबी का इस्तेमाल किया जा रहा है। कल्याणी से खबड़ा के बीच नाला उड़ाही या सफाई का काम बाकी है। इसके पहले खबड़ा से मधौल के बीच नाले की सफाई की गई थी। दरअसल, शहर का सबसे बड़ा फरदो नाला 6.267 किमी लंबा है। इसके जरिए शहर के बड़े हिस्से के पानी की निकासी होती है। कल्याणी से शुरू होकर यह नाला खबड़ा होते हुए मधौल तक जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...