भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर। चुनाव को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च लगातार हो रहा। बुधवार को भी शहर के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में लोकल पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने कोतवाली, तातारपुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान डीएसपी सिटी अजय चौधरी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नवनीत कुमार के साथ ही कोतवाली, तातारपुर, विवि, बाईपास, सबौर, शाहकुंड, सजौर और जोगसर थानेदार शामिल हुए। वहां के अलावा रेलवे स्टेशन से सोना पट्टी एवं खलीफाबाग मेन मार्केट में पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में शहरी थानों के थानाध्यक्षों के साथ अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...