पटना, नवम्बर 24 -- डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निदेश पर पटना के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में सोमवार को अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया। पटना नगर निगम के साथ ही खगौल और दानापुर नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को दंड लगाया गया तथा सामानों को जब्त किया गया। सोमवार को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में विभिन्न नगर निकायों से जुर्माना के तौर पर 46200 रूपये वसूला किया गया। डीएम द्वारा इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं दुबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी करने को कहा। नूतन राजधानी अंचल के दारोगा राय पथ, वीरचन्द पटेल पथ, आर ब्लॉक के आस-पास अतिक्रमण हटाया गया तथा सामानों की जब्ती की गई। इन पर 11000 रूपये का जुर्माना किया गया तथा 12 शेड, 6 ठेला एवं 50 बांस-बल...