भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जाम के कारण लोगों का रूटीन बिगड़ रहा है। शहरी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार भीषण जाम का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है। शनिवार को भी कई चौक पर भीषण जाम लगा रहा। इससे दिनभर गाड़ियां रेंगती रहीं। स्थिति यह थी कि दो सौ मीटर की दूरी तय करने में आधा घंटा का समय लग रहा था। जेल रोड और बरारी रोड में एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। दरअसल, दीवाली के बाजार को लेकर सड़क पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। कचहरी चौक से तिलकामांझी, तिलकामांझी से जीरोमाइल, बरारी रोड पर भीषण जाम लगा रहा। प्रतिदिन लगने वाले जाम से कामकाजी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम को हटाने के लिए जितनी संख्या में यातायात सिपाही की तैनाती होनी चाहिए वह नहीं दिख रही है। स्टेशन चौक से लेकर तातारपुर सड़क पर दिन...