बगहा, जून 24 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम में सशक्त स्थाई समिति की बैठक मंगलवार को मेयर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में चलने वाले सैकड़ों ई रक्शिा चालकों की सुविधा के लिए शहरी क्षेत्र में कुल चार स्थानों पर ई.रक्शिा चार्जिग स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए हरिवाटिका बस स्टैंड, हजारी, छावनी ओवर ब्रिज के नीचे और रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ यानि कुल मिलाकर चार स्थानों का चयन फर्स्ट फेज में किया गया है। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में मुख्य नालों पर से अभियान चला अतक्रिकमण हटाने का भी नर्णिय का प्रस्ताव सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पारित किया गया है। इसके साथ ही मेयर ने बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के जारी साफ सफाई व्यवस्था की समीक्षा के साथ...