धनबाद, सितम्बर 8 -- पांच तो किसी को दस मिनट में ही मिल रहा पानी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का आरोप,ताला लगाने पर तोड़ रहा रेलवे भूदा जलमीनार में नहीं चढ़ रहा पानी धनबाद, कार्यालय संवाददाता शहरी जलापूर्ति दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है। इससे लोगों को घोर पानी संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह हो गई है कि कई जलमीनार से आपूर्ति करने पर क्षेत्र में दस-15 मिनट ही लोगों को पानी मिल रहा है। तो कुछ क्षेत्र में पानी वह भी नहीं पहुंच रहा है। इससे लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पूर्व के दिनों लोगों को 40 मिनट पानी मिल रहा था। बता दें कि भूदा जलमीनार से आपूर्ति पिछले 15-20 दिन सुचारु रूप से नहीं भर रहा है। इससे क्षेत्र में पानी संकट पूरी तरह से गहरा गया है। क्षेत्र में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई। पानी चलाने वाले कीम...