भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को तमाम नोडल पदाधिकारी के कामकाज की समीक्षा की। बैठक में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य जारी है। कर्मियों को कुल 16 प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण के लिए भागलपुर के 6, कहलगांव के तीन विद्यालयों को अधिग्रहीत किया गया है। प्रथम चरण में 20 हजार चिह्नित कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। कर्मियों के रेंडमाइजेशन के बाद पुनः प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें पीठासीन पदाधिकारी और पी-1 से एक सौ मॉक पोल करवाया जाएगा। इस पर डीडीसी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की सूची बना ली जाए। प्रशिक्षण केंद्र पर उनके द्वारा भी भ्रमण किया जाएगा। कंप्यूटराइ...