भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर। तमाम कोशिशों के बावजूद भी शहरी क्षेत्रों में जाम लग रहा है। मंगलवार को भी कई जगहों पर भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण कई कामकाजी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह आठ बजे के बाद से ही शहरी क्षेत्रों में जाम लगने के कारण स्कूल ,कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परबत्ती चौक पर भी जाम लगने के कारण रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। इस संदर्भ में ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि जाम के स्थाई निदान के लिए शहरी क्षेत्र के कई जगहों पर अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हित किया गया है। इस मामले को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर नगर आयुक्त को सौंपी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...