गढ़वा, जून 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नगर परिषद कई क्षेत्रों में नालियों के अतिक्रमण के कारण नाली का अस्तित्व ही मिट गया है। शहर के कई प्रमुख इलाके में नाली का निर्माण नहीं हुआ है। वहीं कई जगहों पर नालियों में कचरा भर गया है। नगर परिषद क्षेत्र में बारिश को देखते हुए अबतक नालियों की सफाई शुरू नहीं की गई है। न ही जहां जरूरत है वहां नालियों का निर्माण ही हुआ। बारिश होने पर कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होगी। उससे नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आलम यह है कि अभी भी हल्की बारिश होने पर नाली का पानी सड़क पर आ जाता है। सबसे ज्यादा जल जमाव की समस्या कचहरी से लेकर चिनिया मोड़ तक है। कचहरी से लेकर चिनिया मोड़ तक एक तरफ नाली का पूरी तरह से अतिक्रमण कर दिया गया है। उक्त कारण बारिश होने पर अलग-अलग जगह पर जल जमाव की समस्या...