दरभंगा, जुलाई 8 -- लहेरियासराय। पिछले करीब छह महीने से अच्छी बारिश नहीं होने से शहर में जल संकट गहरा गया है। लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बारिश नहीं होने के कारण एक महीने में दो फुट तक जलस्तर नीचे खिसक गया है। शहरी क्षेत्र में जून में जलस्तर 32 फुट पर था, जो जुलाई में 34 फुट तक पहुंच गया है। गिरते जलस्तर के कारण नगर क्षेत्र के सभी 48 वार्डों में अधिकतर चापाकल सूख गए हैं। इससे पानी की घोर किल्लत हो गयी है। लोग नगर निगम के टैंकर वाले पानी पर आश्रित हो गए हैं। नगर निगम की ओर से 21 टैंकरों से करीब ढाई लाख लीटर पीने का पानी प्रतिदिन लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। नगर निगम के सभी 48 वार्डों में औसतन चार-चार सार्वजनिक सबमर्सिबल बोरिंग और स्टैंड पोस्ट लगवाये गये हैं। बुडको और पीएचईडी की ओर से सभी घरों तक जलापूर्ति की व्यवस्था लचर होने...