देवघर, जून 6 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्रावणी मेला 2025 व राष्ट्रपति के देवघर आगमन को देखते हुए निर्बाध रुप से विद्युत आपूर्ति के लिए 6 जून शुक्रवार को सत्संग विद्युत शक्ति उप केंद्र का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस अवधि में सत्संग विद्युत शक्ति उप केंद्र से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बंद रहेगी। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर के सहायक विद्युत अभियंता सह एसडीओ लव कुमार ने कहा कि इस फीडर से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सत्संग, सर्किट हाउस, महावीर कॉलोनी, पुरनदाहा, बंपास टाउन, देवसंघ, कोरियासा, गुलीपथार सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। उन्होंने ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि समये से पूर्व सभी उपभोक्ता बिजली से संबंधित सभी आवश्यक का...