भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। शहरी क्षेत्र के 66 लाभार्थियों को शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों की चाभी सौंपी गई। इसको लेकर नगर निगम के सभागार में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने की। इस दौरान निगमकर्मियों ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। मेयर ने सभी लाभुकों को आवास की चाभी सौंपी और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य अंतिम पायदान के व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाना है। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त, पार्षदगण और निगमकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम में लाभार्थियों ने चाभी पाकर प्रसन्नता जताई और प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। निगम की ओर से व्यवस्था की गयी थी कि लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सीधे देख...