छपरा, मई 15 -- छपरा नगर निगम से संबंधित सबसे अधिक योजनाएं स्वीकृत की गई प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की बैठक छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में स्थित सभी निकायों में अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसके लिए प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गयी है। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत प्रथम चरण में जिला के विभिन्न नगर निकायों से संबंधित कुल 50 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है ।इसमें छपरा नगर निगम से संबंधित 13 योजनाएं, नगर पंचायत परसा की 5, नगर पंचायत रिविलगंज की 5, नगर पंचायत सोनपुर की 4, नगर पंचायत एकमा की 8, नगर पंचायत दिघवारा की 1, नगर पंचायत मढ़ौरा की 3, नगर पंचायत मशरख की 3, नगर पंचायत मांझी की 4 एवं नगर पंचायत कोपा की 4 योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्यवन व...