मुंगेर, जुलाई 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्ड के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी शुक्रवार को नगर निगम सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाइव टेलीकास्ट प्रोग्राम में शामिल हुए। इस दरम्यान वृद्ध, विधवा और विकलांग 150 लाभार्थी ने मुख्यमंत्री का लाइव टेलीकास्ट प्रोग्राम देखा और मुख्यमंत्री के वक्तव्य को सुना। टेलीकास्ट प्रोग्राम के समाप्ति पर नगर आयुक्त शिवांक्षी दीक्षित ने मुख्यमंत्री के लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सभी पेंशनधारी लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया। मौके पर उप नगर आयुक्त हेमंत कुमार, लेखापाल संजय कुमार, एनयूएलएम के कर्मी के अलावा सैकड़ों लाभुक पेंशनधारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...