बक्सर, जुलाई 15 -- राजनीतिक दल सदस्यों के साथ एसडीएम ने की बैठक बक्सर, हमारे संवाददाता। मतदाता पुनर्निरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था। इसके बाद 22 सालों के बाद हो रहा है। इस दौरान सबसे अधिक समस्या शहरी क्षेत्रों में आ रही है। क्योंकि यहां बाहर से आकर लोग रह रहे है। कुछ लोग रोजगार व नौकरी के कारण दूसरे जगह पर चले गए है। इससे परेशानी हो रही है। इससे निपटने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उक्त बातें राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनर्निरीक्षण तीन भागों में बांटा गया है। जिनका जन्म 1987 से पूर्व हुआ है। 1987 लेकर 2003 व इसके बाद। इसके लिए अलग अलग श्रेणी बनायी गई है। उससे संबंधित दस्तावेज फार्म के साथ जमा करना है। उन्होंने राजनीतिक दल के सदस्यों से कह कि सभी को मिलकर इस पर...