भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रात्रि गश्ती को दुरुस्त करने को लेकर शनिवार देर शाम से ही नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा ने मोर्चा संभाल लिया। शहरी क्षेत्र के एक-एक प्वाइंट जहां पर प्रतिदिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। वहां जाकर चेक करने के साथ मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने का सख्त निर्देश दिया है। किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। रात के समय संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों से पूछताछ करने के साथ गहन रूप से जांच-पड़ताल करने का भी आदेश दिया है। नगर एसपी ने कहा कि रात्रि गश्त को तेज करने के साथ शहरी क्षेत्र के ऐेसे प्वाइंट जहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती पूर्व से ही की जा रही है। वहां रात के समय औचक निरीक्षण किया जाएगा। रोस्टर के अनुरूप ड्यूटी पर नहीं रहने ...