मधुबनी, मई 31 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के लोगों के लिए राजनगर थाना से सुरक्षा की उम्मीद करनी महंगी पर रही है। आए दिन घटनाएं हो रही हैं। लेकिन सीमा विवाद और क्षेत्राधिकार के कारण नगर थाना नजदीक रहकर भी शहरी क्षेत्र की सुरक्षा या देखभाल नहीं कर पाती है। नगर निगम में शामिल कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी 15 किलोमीटर दूर स्थित पुलिस थाने पर है। प्रशासनिक व्यवस्था की यह विसंगति न केवल आम नागरिकों की असुविधा का कारण बन रही है, बल्कि उनकी सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही है। लोगों की मांग है शहरी क्षेत्र को नगर थाने में मर्ज कर दिया जाए। शहर की जनसंख्या में निरंतर वृद्धि और शहरीकरण की तेज रफ्तार के बावजूद पुलिस व्यवस्था में अपेक्षित विस्तार नहीं हो पाया है। ऐसे में यदि किसी क्षेत्र में चोरी, मारपीट या अन्य आपरा...