बेगुसराय, जनवरी 24 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। पैमाइश बाद शहर की मुख्य मुख्य सड़कों की वर्तमान स्थिति क्या है, इसको जानने के लिए शहरवासासियों में उत्सुकता बनी है। सबसे ज्यादा लोगों की नजर नगर निगम चौक से मेन मार्केट होते हुए पटेल चौक तक की सड़क पर है। असल में हर हर महादेव चौक से पटेल चौक तक व नगर निगम चौक से डाकबंगला रोड होते हुए विष्णुपुर चांदनी चौक के रास्ते खातोपुर चौक तक सड़क की चौड़ाई अधिक है। सदर एसडीएम के आदेश पर सदर अंचल व नगर निगम के अमीनों के द्वारा शहरी क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों की पैमाइश कर सदर अंचल के हवाले से नगर आयुक्त को रिपोर्ट देने का आदेश था। सदर अंचल के अमीन शंभु सिंह व नगर निगम के अमीन के द्वारा शहर की मुख्य सड़कों की पैमाइश की गई थी लेकिन पैमाइश रिपोर्ट कहां जाकर दबी है, यह बताने के लिए कोई तैयार नहीं है। कर्पूरी स...