रांची, जून 17 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में नगर पंचायत चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि मिश्रा ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने वार्डों में संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच सक्रिय रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में सफलता संगठन की मजबूती और जनसंपर्क पर निर्भर करती है। सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को जानने के लिए वे घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने वार्ड की समस्याओं की सूची तैयार करें और उनके निष्पादन की दिशा ...