गया, जुलाई 21 -- मतदाता पुनरीक्षण का लगभग 82 फीसदी फॉर्म अपलोड हो गया है। शेष फॉर्म जमा करने में सभी पार्षदों से अपील है कि अपने वार्ड के बीएलओ को सहयोग करें। उक्त बातें गया नगर निगम सभागार में सोमवार को सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव ने कही। उन्होनें कहा कि 2 लाख 89 हजार 764 मतदाता हैं। इनमें से अब तक 2 लाख 35 हजार यानि लगभग 82 फिसदी मतदाताओं के फॉर्म अपलोड हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अपने वार्ड के मतदाताओं को 23 जुलाई तक हर हाल में फॉर्म जमा करने के लिए प्रेरित करें, जिससे कि अंतिम समय में सरबर की समस्या या लिंक संबंधित समस्या होने पर भी उनका फॉर्म अपलोड हो जाए। पार्षदों के सत्यापित किए गए मतदाताओं की पहचान मान्य हो बैठक के दौरान मेयर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि अंचलाधिकारी से बनाये गये पारिवारिक सूची मान्य है, लेकिन उसे बनाने...