भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सुनियोजित एवं गुणवत्ता युक्त शहरी विकास के लिए जिन प्रमंडलीय शहरों में नये सैटेलाइट टाउनशिप और ग्रीनफील्ड टाउनशिप का विकास करने का निर्णय लिया है। उसमें भागलपुर भी शामिल है। भागलपुर में काफी पहले शहर से सटे प्रखंडों के कुछ गांवों को आयोजना क्षेत्र के रूप में विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। भागलपुर शहरी क्षेत्र की बढ़ती आबादी, यातायात और हरेक वर्ष नये मोहल्ले का विस्तार होने से शहर की खूबसूरती बिगड़ गई है। ऐसे में नए टाउनशिप की स्थापना 'ग्रेटर भागलपुर' की कल्पना को साकार कर सकेगा। बता दें कि तीन साल पहले ग्रेटर भागलपुर के निर्माण के लिए चार प्रखंड सबौर, जगदीशपुर, नाथनगर व गोराडीह के 111 राजस्व गांव को शामिल किया गया था। प्रस्तावित ग्रेटर भागलपुर का...