सिमडेगा, अप्रैल 9 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र को नगर परिषद का दर्जा प्राप्‍त हुए कई वर्ष गुजर गए। नगर परिषद के गठन के बाद शहरी क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। शहर में पहले 18 वार्ड हुआ करता था। जिसे विस्‍तार करते हुए कुल 20 वार्ड बनाया गया। शहरी क्षेत्र में कई नए मुहल्‍ले तो बसे ही, साथ ही शहरी क्षेत्र का तेजी से विस्‍तार भी हुआ है। पहले जहां बिजली खराब होने के बाद उसे बनने में दो से तीन सप्‍ताह का समय लग जाता था। वहीं अब घंटो में छोटी मोटी खराबी को दूर किया जाता है। ट्रांस्‍फार्मर खराब होने की स्थिति में भी 24 से 24 घंटे के अंदर रिपेयरिंग कर दिया जाता है। वहीं शहर के हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए पाईप बिछाने एवं पानी टंकी बनाने का काम युद्ध स्‍तर पर जारी है। हाल के वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्‍या में लोग शहरों में आ...