गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- सुविधा - जिले में 84 स्थानों पर पहले से संचालित है आयुष्मान आरोग्य मंदिर - लोगों को घरों के पास ही मिल रहा बीमारियों का उपचार - नए हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती गाजियाबाद, संवाददाता। शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के तहत 28 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) खोले गए हैं। इन केंद्रों पर डॉक्टरों और स्टाफ की तैनाती कर दी गई। जिले में पहले से ही 84 स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। प्रदेश के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को शासन ने अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में संचालित किया है। जिले में पहले से ही 84 आरोग्य मंदिर चल रहे हैं, जहां गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, बाल स्...