मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- विशेष मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण में शहरी क्षेत्र में फार्म जमा करने में पसीने छूट रहे हैं। बीएलओ चक्कर लगा रहे हैं पर कई मतदाताओं ने फार्म नहीं जमा किए हैं। अभी तक आठ लाख फार्म जमा हो सके हैं। लगातार मानीटरिंग हो रही है। चार दिसंबर को फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है। ज्यादातर लोग अंतिम तिथि का इंतजार कर रहे हैं। ठाकुरद्वारा और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में काम सबसे तेज है। बाकी विधानसभा क्षेत्रों में मुरादाबाद नगर और ग्रामीण पीछे हैं। कांठ और कुंदरकी की स्थिति भी ठीक है। जहां स्थिति खराब है वहां फोकस किया गया है। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने कहा है कि हर हाल में काम समय से पूरा करें। जिन क्षेत्रों में सुस्त काम है वहां समस्या का समाधान करके बराबरी पर लाया जाए। नगरीय क्षेत्र में जहां भी फार्म कम जमा हो...