मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- शहरी क्षेत्र में तमाम जगह ऐसा देखने में आ रहा है कि तमाम मतदाता बीएलओ को ढूंढे नहीं मिल रहे। बीएलओ जिस वक्त पहुंचे तो मुखिया नहीं मिल रहे। ऐसे में बीएलओ दो दो बार पहुंच रहे हैं। कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का काम इन दिनों चल रहा है। चार नवंबर से चार दिसंबर तक बीएलओ को घर घर जाना है। गणना प्रपत्र भरवाने के लिए बीएलओ इन दिनों मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि चार दिसंबर से पहले गणना प्रपत्र भर कर वापस लौट आएं। विधानसभा वार गणना प्रपत्रों के वितरण में कई घरों में बीएलओ नहीं मिल रहे हैं। खासकर शहर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के सामने समस्या ज्यादा है। ऐसे में बीएलओ को लौटना पड़ रहा है। उधर गणना प्रपत्रों की फीडिंग भी शुरू हो चुकी है। ...