अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में ऊर्जा विभाग एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक में मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में आन्तरिक मार्ग/गलियों के निर्माण के लिए निर्देश दिया तथा इसके सम्बंध में बजट के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। नगर आयुक्त द्वारा गलियों के निर्माण के सम्बंध में किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया गया। मंत्री ने ऊर्जा विभाग की बैठक में विद्युत आपूर्ति की स्थिति, स्ट्रीट लाइटों के रख रखाव, नई विद्युत परियोजनाओं की प्रगति तथा ऊर्जा संरक्षण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों...