सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- शिवहर 3- प्रशिक्षण कार्यक्रम दीप जलाकर उद्घाटन करते अधिकारी गण शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (ब्रेडा) द्वारा शनिवार को ऊर्जा संरक्षण एवं दक्षता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर के एक होटल के सभागार में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ शिवहर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी नीलम श्वेता तथा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता छबिंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नगर निकायों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों को ऊर्जा बचत और ऊर्जा के समझदारी से इस्तेमाल के बारे में जानकारी देकर जागरूक करना और उन्हें इस दिशा में काम करने के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 55 से अधिक जनप्रतिनिधि...