कुशीनगर, जनवरी 13 -- कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के अंतर्गत जनपद की तीनों नगर पालिका परिषद एवं नगर सभी पंचायतों में स्थित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बंदी निर्धारित कर दी है। इस साल की साप्ताहिक बंदी इसके अनुरूप रहेगी। डीएम ने बताया कि नगर पालिका परिषद पडरौना, नगर पंचायत सेवरही एवं लक्ष्मीगंज में स्थित समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाई, हेयरड्रेसर, कटिंग व सैलून को छोड़कर) रविवार को बंदी रहेगी। नगर पालिका परिषद कसया में स्थित समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान (नाई, हेयरड्रेसर, कटिंग व सैलून को छोड़कर) बुधवार को, नगर पालिका परिषद हाटा तथा नगर पंचायत तमकुहीराज, रामकोला, खड्डा, सुकरौली एवं फाजिलनगर में स्थित समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान (हाउसिंग लीजिंग व ...