धनबाद, मई 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया। रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूल स्तर पर विभिन्न बिंदुओं का विश्लेषण शुरू हो गया। विश्लेषण में यह बातें सामने आ रही है कि शहरी क्षेत्र के स्कूलों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में संचालित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अप्रत्याशित परिणाम भी दिया। इनमें कई विद्यार्थियों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिला है। बताते चलें कि धनबाद में 70 से अधिक सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित है। प्रत्येक वर्ष सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सीबीएसई स्कूलों की नजरें अब प्रतिष्ठित जेईई एडवांस व मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पर टिकी हुई है। उसके बाद सभी स्कूलों की ओर से वर्ष 2026 के...