हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। ऊर्जा निगम की बिजली कटौती से लोगों को रविवार को भी राहत नहीं मिल रही है। सप्लाई लाइन से पेड़ की टहनी टकराने से शहर में एक घंटे बिजली गुल रही। वहीं गौलापार के ग्रामीण क्षेत्र में पोल बदले जाने पर दो घंटे तक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को एसटीएच के पास लाइन से पेड़ की टहनी टकराने से सुबह 11 बजे केडी चौराहा और तेरह बीघा बिजली घर बंद हो गए। विभागीय कार्मिकों ने इसका समाधान कर लगभग एक घंटे बाद दोपहर 12:13 बजे दोबारा आपूर्ति शुरू की। वहीं गौलापार में खतरा बने पोल को बदलने के लिए दोपहर 2 से 4 बजे तक क्षेत्र की बिजली गुल रही। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि तकनीकी दिक्कत आने पर विभागीय टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर समाधान कर रही है।

हिंदी...