हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- ऊर्जा निगम सोमवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चार घंटे की बिजली कटौती की। मरम्मत काम के लिए उपकेंद्र ज्वालापुर के उपसंस्थान ट्रांसपोर्ट नगर और पोषित सभी फीडरों को बंद किया गया था। बिजली कटौती के दौरान लोगों के जरूरी काम प्रभावित रहे। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार गर्मियों, त्योहारों के बाद सर्दियों में भी बिजली की कटौती जारी है। सोमवार को ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने उपसंस्थान ट्रांसपोर्ट नगर और पोषित सभी फीडरों की विद्युत सप्लाई बंद कर क्षेत्र में विद्युत तारों को बदलने का काम किया। मरम्मत काम के लिए क्षेत्र में सुबह 10 बजे बिजली सप्लाई बाधित की गई। काम पूरा होने के बाद दोपहर दो बजे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी। इस दौरान ग्राम सराय, राज लोक कॉलोनी, हरिलोक कॉलोनी, सब्जी मंडी क्षेत्र, जुर्स कंट्री, गा...