हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- - पानी की कमी से सर्दियों में भी बढ़ी निजी टैंकरों की मांग हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गौला नदी का पानी मटमैला होने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल का संकट गहरा गया है। जल संस्थान के फिल्टर प्लांट की क्षमता घटने से साठ लाख लीटर पानी की कमी हो गई है। जिससे घरों तक जरूरत के अनुसार पानी नही मिल रहा है। ऐसे मे सर्दियों के मौसम में भी लोग टैंकर मंगाने को मजबूर बने हुए है। पेयजल और सिंचाई की मांग को पूरा करने के लिए गौला नदी के अपर स्ट्रीम मे जमरानी बांध का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर किए जा रहे काम से निकलने वाली मिट्टी नदी मे मिलने से पानी मटमैला हो रहा है। जिससे बैराज से गंदा पानी जल संस्थान के पेयजल का संकट बना रहा है। सामान्य स्थितियों मे प्लांट से रोजाना 34 एमएलडी पेयजल घरों के लिए भेजा जाता है...