बक्सर, मई 25 -- फोटो संख्या- बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बीडीओ साधुशरण पाण्डेय की अध्यक्षता में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बैठक की गई। बैठक में 25 से 28 मई तक 25 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया। पंचायतों में कार्यपालक सहायक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सदर एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कार्यो का मॉनीटरिंग करेंगे। पंचायतों में वसुधा केंद्र, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, पंचायत सचिव, आवास सहायक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करेंगे। बैठक में बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर सभी एएनएम व आशा फैसलीटेटर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। ये सभी आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे। वहीं, प्रखंड...