पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-II के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जनता को शुद्ध एवं सतत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि पाकुड़ शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत सभी पाइपलाइन बिछाने एवं रोड क्रॉसिंग से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि योजना का पूर्ण संचालन मार्च 2026 तक सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक माह प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। उपायुक्त ने हिरणपुर एवं ...