शाहजहांपुर, मई 10 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। जिला विद्युत समिति बैठक में कलेक्ट्रेट सभागार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिले में चल रहे विद्युत कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने उपकेंद्रों की स्थिति, पावर ट्रांसफार्मर क्षमता, थ्रू रेट, उपभोक्ता संख्या, एटी एंड सी हानियां, लाइन लॉस एवं आरडीएमएस योजना की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की। जिन क्षेत्रों में नई लाइनें बिछाई गई हैं, वहां पर यदि कुछ ही समय में लाइनें फुंक रही हैं, तो यह विभाग की घोर लापरवाही और तकनीकी दोष का स्पष्ट संकेत है। मंत्री ने विशेष रूप से रेती क्षेत्र में हकीम जगमोहन के मकान के पास बिछाई गई पांच लाइन का उल्लेख करते हुए नाराज़गी प्रकट की। उन्होंने कहा कि, अत्यंत गंभीर विषय है कि लाइनें हाल ही में डाली गईं, वह जल्द ही जल गईं। इससे यह सिद्ध होता है कि, विभाग द्वा...