बिजनौर, नवम्बर 28 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में एसआईआर के अंतर्गत विधानसभावार बूथों पर तैनात बीएलओ की कार्य प्रगति, हेल्प डेस्क, एवं गणना पत्रों के वितरण, संकलन व डिजिटाइजेशन कार्यों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। गुरुवार को जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का सुदृढ़, त्रुटिरहित एवं अद्यतन होना निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता का आधार है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया चुनावी व्यवस्था का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है। जिसमें बीएलओ की भूमिका निर्णायक होती है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्य कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अपना सहयोग प्रदा...